न्यूज़

Image

नामांकन के बाद चुनाव प्रचार में सनी देओल

गुरदासपुर, जेएनएन। बॉलीवुड स्‍टार सनी देओल देओल ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन के समय उनके छोटे भाई बॉबी देओल भी मौजूद थे। सनी देओल अमृतसर से रोडशो करते हुए नामांकन के लिए गुरदासपुर पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने लोगों से रूबरू होते हुए कहा, हुण चिंता नी करनी, तोहाडा वीर आ गिया है। सनी ने यहां रैली में में कहा, लोगों को उन्हें नहीं बल्कि मोदी जी को जिताना है। मंच से हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा व ढाई किलो के हाथ वाला का डायलॉग भी सनी ने बोला। लोगों में सनी और बॉबी की एक झलक पाने की बेताबी दिखी। सनी के नामांकन के लिए उनके पिता धर्मेंद्र भी आने वाले थे, लेकिन वह नहीं पहुंचे। बताया जाता है कि वह अस्‍वस्‍थत हैं।